Thursday 6 December 2012

शालार्थ क्या है ?

ऑनलाइन पगार सिस्टम ( शालार्थ ) मे आप का स्वागत है 


शालार्थ क्या है ?

                       आज सभीके दिमाग मे यही सवाल है के शालार्थ क्या है, शालार्थ मे क्या करना है, किस तराह पगार बनाएंगे, ये कैसे होगा. और शालार्थ क्यू ?
मैं आपको आसान शब्दो मे बताना चाहुंगा के शालार्थ मे कुछभी नया नही है, आज हम जो पगार कागज पर बनाते है वही हमको ऑनलाईन बनाना है मतलब INTERNET पर बनाना है.
इसमे वही काम करना है जो हम हर महिने ऑफलाईन करते है, यानी कागज पर हाथसे लिखकर या कम्प्युटर पर बगैर INTERNET के करते है.
         महाराष्ट्र सरकार, वित्तविभाग ने TATA CONSULTANCY SERVICES की मदद से एक INTEGRATED FINANCIAL MANAGEMENT SYSTEM (ifms) बनाया है जिसको शालार्थ का नाम दिया गया है.
      शालार्थ एक अचुक और आसान सिस्टम है जिसमे तकरिबन 13000 DDO 1 युजर से 5 लाख शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारयों के पगार, DCPS,GPF,LOAN,ADVANCE,CREDIT,PENSION और सभी तराहके Allowances & Deductions का हिसाब एक जगा महफुज रखा जाएगा.

क्या और कैसे करना है ?

      जैसाके आपको उपर बताया गया जो पगार आज हम ऑफलाईन बनाते है वही ऑनलाईन बनाना है जिसको तिन हिस्सो मे बाटा गया है.
१) जिल्हा परिष्द स्कूल.
      जिल्हा परिष्द स्कूल की पगार चार DDO के अंडर मे बनाई जाएगी जिसमे DDO 1 मुख्याध्यापक,
       DDO2 गटशिक्षणाधिकारी, DDO 3 शिक्षणाधिकारी, DDO 4 शिक्षण संचालक होगे.
२) नगरपालिका/महानगरपालिका स्कूल.
       नगरपालिका/महानगरपालिका स्कूल की पगार तिन DDO के अंडर मे बनाई जाएगी जिसमे DDO 1 
       मुख्याध्यापक, DDO 2 शिक्षणाधिकारी, DDO 3 शिक्षण संचालक होगे. 
३) खाजगी अनुदानित स्कूल.
    खाजगी अनुदानित स्कूल की पगार तिन DDO के अंडर मे बनाई जाएगी जिसमे DDO 1 मुख्याध्यापक,
    DDO 2 वित्तविभाग अधिकारी, DDO 3 शिक्षण संचालक होगे.
          सभीको एक एक ID और पासवर्ड मिलेगा जिस्से अपने अपने काम करना है, जिल्हा परिष्द मे DDO 3 शिक्षणाधिकारी, नगरपालिका/महानगरपालिका मे DDO 2 शिक्षणाधिकारी, खाजगी अनुदानित मे DDO 2 वित्तविभाग अधिकारी HEAD होगे. 
उपर के चार्ट मे जैसा बताया गया है के DCPS लागू नही रहेगे इसका मतलब ये नही के इन ऑफीस मे DCPS लागू नही रहेगेही नही, इसका मतलब ये है के DCPS लागू रहेगा लेकीन DISTRIBUTION & CONTRIBUTION (वितरण और योगदान) येही ऑफीसही करेंगे, महाराष्ट्र शासन नही करेंगा.


DDO LEVEL 1,2,3,4 के काम,

पैज पर कैसे जाएं

जारी है.....................................
 COMMENTS लिखना ना भुले





12 comments:

  1. Nice Job.God bless you

    ReplyDelete
  2. great job very useful to teacher

    ReplyDelete
  3. from where teacher will get login id/password?

    ReplyDelete
  4. Ok sir,jazak allah, ek problem, kya amount jitna bhi ho wo ad hojaega ya 3 mounth me thoda thoda dalna padega?

    ReplyDelete
  5. Anonymous07 July, 2015

    sir ,
    gov should conduct training for all teachers, otherwise it will be earning site for respectives

    ReplyDelete
  6. we want to detach employee from bill group but when we click on detach employee, message displaying that bill process is not completed for 09 2015. since last many days we are facing this problem.please help to resolve.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ye error isliye aaraha hai, Q K aapne jo bill forward kiya tha wo abhi tak complete ( consolidated ) nahi huwa hai, jab last bill consolidated hojayega aap detache kar sakte hai...

      Delete
  7. Ye error isliye aaraha hai, Q K aapne jo bill forward kiya tha wo abhi tak complete ( consolidated ) nahi huwa hai, jab last bill consolidated hojayega aap detache kar sakte hai...

    ReplyDelete