Sunday 17 February 2013

Attach Employee to Bill Group

पगार तक्ते से कर्मचारी जोडना / निकालना

               जैसाके मैने आपको कहा था के बहोत सारे लोग ये पैज पर और इस्से पहेले वाले पैजपर परेशान होते है लेकिन ये दोनो मे कोई ज़ादा या मुशकील काम नही है.
               यहॉं सिर्फ कर्मचारी को पगार तक्ते से जोडना है जो पगार तक्ता आपने इस्से पहेले वाले पैजपर बनाए थे ( Z.P BOYS URDU DEULGHAT ) या TMC SCHOOL NO 117.

पैजपर कैसे जाए ?

WORKLIST  >  PAYROLL   >  ORAGNAZATION OFFICE  PROFILE  >  ATTACH DETACH EMPLOYEE / VACANT POST
किल्कि करनेपर आपके सामने निचे वाली स्क्रिन आएगी 



VACANT POST बिल ग्रुपसे जोडने निकालने के लिए

1)  VACANT POST बिल ग्रुप को जोडना (ATTACH)

अब आपके सामने VACANT POST की लिस्ट आएगी ( जुडे हुवे भी और निकले हुवे भी )

VACANT POST को बिल ग्रुपसे जोडने केलिए

Attach पर किल्कि करने पर VACANT POST बिल ग्रुपसे जुड जाएगी, फिर आपको सेव करना है.

अब आपकी VACANT POST बिल ग्रुपसे जुड गई है, जब भी आप कर्मचारी का NEW FROM भरेंगे और अगर उसकी CURRUNT POST मे ASS TEACHER को SELECT करोंगे तो वो कर्मचारी सिधे आपके बनाए हुवे बिल ग्रुपसे जुड जाएगा क्यूंके उसकी POST (ASS TEACHER ) आपके बनाए हुवे बिल ग्रुपसे जुडी है.

2VACANT POST बिल ग्रुप से निकालना ( DETACH )
 
 VACANT POST अगर बिल ग्रुपसे जुडी हुवी हो तो आपके सामने ये स्क्रिन आएगी

VACANT POST को बिल ग्रुपसे निकालने केलिए

DETACH पर किल्कि करने के बाद  VACANT POST बिल ग्रुपसे निकलकर POST मे चले जाएगी
फिर आपको सेव करना है ,

अब आप VACANT POST को दुसरे बिल ग्रुपसे जोड सकते है या उसे एसेही रख सकते है 
( हर स्कूल मे एक ही बिल ग्रुप बनाए तो अच्छा है इस्से पगार बनाने मे आसानी होगी और एकही बिल ग्रुप पर काम करना पडेंगा)

EMPLOYEE बिल ग्रुपसे जोडने निकालने के लिए
जारी है................................................... 


5 comments:

  1. suresh ghate08 March, 2014

    good information use for teacher those working in shalarth

    ReplyDelete
  2. nice work dude

    ReplyDelete
  3. Good bt lil bit complicate

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete