Monday 11 February 2013

शालार्थ के फायदें


मशीन इंसान के दिमाग को हरा नही सक्ती लेकीन इंसान के कामो को जरुर हरा सक्ती है !
       शालार्थ सिस्टम की यही सबसे बडी खूबी है, जिस काम को करने केलिए आज हमको हफतो महिने लगते है वही काम आज के बाद हम मिनटो मे कर लेंगे.
         शालार्थ के मेरी नजर मे जो फायदें है.......
 **सबसे बडा फायदा ये है के १ ही तारिख को पगार हमारे खाते मे होगी**
१) काम की बचत.
२) समय की बचत.
३) बार बार वही काम नही करना पडेगा जैसे के पगार तक्ते बनाना, उसपर नाम लिखना, BASIC,GRAD PAY, DA.HRA,LCA,PT, TOTAL
४) किस स्कूल मे कितने कर्मचारी काम कर रहे है सरकारभी भी मालूम कर सक्ती है.
५) इस्से VACANT POST और ACCESS POST की  जानकारी होगी.
६) VACANT POST होने पउसे जल्द से जल्द भरा जा सकेंगा.
७) ACCESS POST होने पउसका जल्द से जल्द समयोजन हो सक्ता है.
८) पद निश्चिती मे आसानी होगी.
९) RETIREMENT (सेवानिवृत्ति) मे आसानी होगी.
१०) पेंशन मिलने मे आसानी होगी.
११) DCPS नविन अंशदान योजना का सहीसे उपयोग होगा.
*** सरकार के फायदें ***
१) पायाभुत पद निश्चिती
२) INCOME TEX वसूली
३) VACANT POST और ACCESS POST की  जानकारी.
४) देय, कपात की अचू जानकारी.
५) संचालक का सिधे मुख्याध्यापक से संपर्क.
********* नुकसान ********
आप बतायें  
comments लिखना ना भूले 

3 comments: